अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो–सिद्धि टुडे, उन्नाव
आगामी नवरात्रि, दुर्गा पूजा, दुर्गा विसर्जन, दशहरा, गांधी जयंती सहित अन्य महत्वपूर्ण त्योहारों एवं कार्यक्रमों को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी महोदय ने की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में होने वाले धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों को पूरी आस्था, श्रद्धा और भाईचारे की भावना से संपन्न कराया जाए। उन्होंने कहा कि गंगा-जमुनी तहजीब हमारी पहचान है, इसलिए आयोजनों में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए। सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से निभाएं और निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने साफ-सफाई, विद्युत आपूर्ति, पेयजल व्यवस्था, यातायात नियंत्रण तथा सुरक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा पंडालों एवं दशहरा मैदानों में सुरक्षा और सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए। वहीं, दुर्गा प्रतिमा विसर्जन व विजयदशमी जुलूसों के दौरान शांति-व्यवस्था और ट्रैफिक प्रबंधन के लिए ठोस तैयारी की जाए।
पुलिस अधीक्षक ने भी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जुलूस एवं विसर्जन मार्गों पर विशेष निगरानी रखी जाए। संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि प्रशासन व पुलिस का उद्देश्य यह होना चाहिए कि लोग त्योहारों को पूरी श्रद्धा और उल्लास के साथ मना सकें।
बैठक में अन्य अधिकारियों ने भी अपनी-अपनी तैयारियों की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने अंत में सभी से अपील की कि अधिकारीगण सतर्कता और जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें, जिससे त्योहारों का आयोजन सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके।





























