*एक पेड़ माँ के नाम अभियान भावनाओं का वह प्रकटीकरण है जहां माँ के प्रति कृतज्ञता और भविष्य एक साथ पनपते हैं_ धर्मराज मौर्य*

0
43

*पुष्पेन्द्र कुमार शुक्ला*
*सिद्धि संवाददाता कौशाम्बी*

विधानसभा सिराथू विकास खण्ड कड़ा के ग्राम पंचायत अटसराय में एक पेड़ मां के नाम-2.0’अभियान के अंतर्गत जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने वृक्षारोपण किया।

इस विराट अभियान का हिस्सा बनने के लिए जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने जनपदवासियों का सहृदय धन्यवाद दिया व बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप नया उत्तर प्रदेश पर्यावरण संरक्षण और वन आच्छादन को आगे बढ़ाने में सफल हुआ है एक पेड़ मां के नाम का कार्यक्रम पिछले कई वर्षों से लगातार चला आ रहा है इसमें लोगों को वृक्षारोपण के लिए निरन्तर प्रेरित किया जा रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात रेडियो प्रोग्राम में इस अभियान की शुरुआत करने की बात कही थी जिसमें उन्होंने अपनी मां को याद करते हुए लोगो से वृक्षारोपण करने का आग्रह किया था साथ ही इस अभियान के माध्यम से लोगों को वृक्षारोपण के महत्व के बारे में जागरूक किया गया है और उन्हें अपनी माताओं के नाम पर पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया गया है। यह अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देता है,बल्कि मातृशक्ति का सम्मान करने और उनके योगदान को पहचानने का अवसर भी प्रदान करता है ऐसी तमाम बातों को विस्तार से बताया व एक पेड़ मां के नाम पर वृक्षारोपण करने के लिए कार्यकताओं एवं आमजनमानस को प्रेरित किया इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी संजय श्रीवास्तव,मण्डल अध्यक्ष प्रशांत केसरवानी,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राकेश मौर्य,पंचायत सचिव शरद श्रीवास्तव,रोजगार सहायक लवकुश साहू आदि कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।