उन्नाव पहुंचे प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने अस्पताल से लेकर गौशालाओं तक की व्यवस्थाएं परखी, अफसरों को दिए सख्त निर्देश।”

0
196

अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो–सिद्धि टुडे, उन्नाव

उन्नाव (ब्यूरो)। जनपद प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने सोमवार को उन्नाव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और विकास भवन में अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों, गौशालाओं और कानून व्यवस्था की समीक्षा की।

अस्पताल निरीक्षण के दौरान मंत्री ने महिला ओपीडी, एक्सरे यूनिट, जच्चा-बच्चा वार्ड, ऑपरेशन थिएटर आदि का जायजा लिया। महिला शौचालय में सफाई ठीक न मिलने पर उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को फटकार लगाई।

विकास भवन में हुई बैठक में मंत्री ने कहा कि गौशालाओं में चारा, पानी, लाइट और गर्मी से बचाव की पुख्ता व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे गौशालाओं के लिए 100-100 कुंतल भूसा उपलब्ध कराएं। मंत्री ने कहा कि गाय सिर्फ पशु नहीं, बल्कि हमारी माता है, इसका संरक्षण जरूरी है।

पशुपालन योजनाओं पर बात करते हुए मंत्री ने कहा कि सरकार बकरी पालन, मुर्गी पालन, सूअर पालन जैसी योजनाओं में 50 से 90 प्रतिशत तक अनुदान दे रही है। किसान खेती के साथ पशुपालन भी करें, तभी आय बढ़ेगी।

शिक्षा व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर उन्हें बेहतर भविष्य दिया जाए। कानून व्यवस्था पर बोलते हुए उन्होंने थानों को टॉप-10 अपराधियों की सूची बनाने और साइबर अपराधों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

राशन वितरण पर मंत्री ने कहा कि गरीबों को पूरा राशन मिले, इसमें कोई लापरवाही न हो। फर्जी राशन कार्डों को रद्द कर सही लोगों को कार्ड दिए जाएं।

बैठक में जिलाधिकारी गौरांग राठी और पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर द्वारा चलाए जा रहे नवाचारों की सराहना की गई। मुख्य विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

अंत में पहलगाम हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।

इस मौके पर सांसद डॉ. साक्षी महाराज, सदर विधायक पंकज गुप्ता, मोहान विधायक बृजेश रावत, सफीपुर विधायक बंबालाल दिवाकर, बांगरमऊ विधायक श्रीकांत कटियार, पुरवा विधायक अनिल सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी सहित कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे