सिरोसी सिकंदरपुर में भव्य यज्ञोपवीत संस्कार और रामचरितमानस पाठ संपन्न

0
217

अनुज कुमार वर्मा
उन्नाव ब्यूरो –सिद्धि टुडे

सिरोसी, उन्नाव। सर्व सनातन उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में सिरोसी सिकंदरपुर स्थित रामनगर दंडी आश्रम में वैदिक रीति-रिवाजों के साथ यज्ञोपवीत संस्कार एवं रामचरितमानस पाठ का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। यह आयोजन महंत श्री श्री 1008 रामेश्वर जी महाराज के सान्निध्य में संपन्न हुआ, जहां श्रद्धालुओं ने धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेकर पुण्य लाभ अर्जित किया।

इस अवसर पर आचार्य संजय बाजपेई सहित अन्य विद्वान आचार्यों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिपूर्वक यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न कराया। साथ ही, श्रद्धा और आस्था के भाव से रामचरितमानस पाठ का आयोजन किया गया, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा।

गणमान्य जनों की रही विशेष उपस्थिति

कार्यक्रम में अनेक गणमान्य व्यक्तियों और श्रद्धालुओं ने सहभागिता की। प्रमुख रूप से विधानसभा अध्यक्ष संतोष अवस्थी जी, आचार्य रमाशंकर शास्त्री, संजय बाजपेई (सिकंदरपुर), अजय बाजपेई, उदय शंकर मिश्रा, ओमी मिश्रा प्रदेश उपाध्यक्ष, अजय बाजपेई, सुरेश चंद्र मिश्रा, संतोष पांडे, भुल्ली शुक्ला आदि सम्मानित जन उपस्थित रहे।

सनातन परंपरा को आगे बढ़ाने का संकल्प

इस अवसर पर विद्वानों और संतों ने यज्ञोपवीत संस्कार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे सनातन धर्म की गौरवशाली परंपरा बताया। उन्होंने कहा कि यह संस्कार केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक और नैतिक उत्थान का प्रतीक है, जो व्यक्ति को जीवन में अनुशासन और संयम का संदेश देता है।

भव्य आयोजन के लिए समिति ने जताया आभार

आयोजन समिति ने इस सफल धार्मिक कार्यक्रम के लिए सभी श्रद्धालुओं, संतों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। समापन पर प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें उपस्थित श्रद्धालुओं ने श्रद्धा भाव से भाग लिया।