कलेक्ट्रेट परिसर में नवनिर्मित शौचालय भवन का भव्य लोकार्पण

0
134

अनुज कुमार वर्मा

ब्यूरो–सिद्धि टुडे, उन्नाव

उन्नाव: आमजन और कर्मचारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में नवनिर्मित पुरुष एवं महिला शौचालय भवन का भव्य उद्घाटन जिलाधिकारी गौरांग राठी द्वारा फीता काटकर किया गया। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

लोकार्पण समारोह के दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) सुशील कुमार गोंड, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) विकास कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट राजीव राज, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रज्ञा पांडेय, शुभम यादव समेत कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कहा कि स्वच्छता और जनसुविधा किसी भी सार्वजनिक स्थल की प्राथमिक आवश्यकताएं हैं। उन्होंने बताया कि इस नवनिर्मित शौचालय भवन से कलेक्ट्रेट आने वाले लोगों और कर्मचारियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे परिसर को स्वच्छ और सुव्यवस्थित बनाए रखने में मदद मिलेगी।

अधिकारियों ने भी स्वच्छ भारत अभियान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और नागरिकों से सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। यह पहल स्वच्छता को बढ़ावा देने के साथ-साथ जागरूकता फैलाने का भी कार्य करेगी।