कस्तूरबा गांधी विद्यालय में “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” व “मिशन शक्ति” के तहत वृहद कार्यक्रम आयोजित

0
191

अनुज कुमार वर्मा

ब्यूरो– सिद्धि टुडे,उन्नाव

उन्नाव
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, गौरा कटेरवा, नवाबगंज में आज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना एवं मिशन शक्ति विशेष अभियान (फेस-5) के तहत एक वृहद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी ने की। इस अवसर पर महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई और छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया।

जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री क्षमता नाथ राय ने निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, वन स्टॉप सेंटर, और 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को शिक्षा और आवास सुविधा के तहत शॉर्ट ट्रैक सूट, कंबल, स्पोर्ट्स किट, और महिला कल्याण योजनाओं का वार्षिक कैलेंडर प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी, पुलिस अधीक्षक श्री दीपक बकर, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रेम प्रकाश मीणा, उप जिलाधिकारी हसनगंज, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, और जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बेटियों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना, महिलाओं के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी देना और उनके समग्र विकास में सहायता करना था।

कार्यक्रम के दौरान सभी ने महिला सशक्तिकरण और बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।