अनुज कुमार वर्मा
सिद्धि टुडे, ब्यूरो उन्नाव
चमियानी, 24 दिसंबर 2024: भारतीय अटल सेवा संगठन के तत्वाधान में जय किसान इंटर कॉलेज, चमियानी में भाषा विभाग के नियंत्रणाधीन भाषा संस्थान उत्तर प्रदेश द्वारा भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की स्मृति में “आओ मिलकर दिया जलाएं” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान सुरेंद्र जी ने की। अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा, “माननीय अटल जी का व्यक्तित्व और कृतित्व अनुकरणीय है।” मुख्य अतिथि के रूप में पधारी भारतीय अटल सेवा संगठन की महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष पुनीता दीक्षित जी ने बच्चों को अटल जी के विचारों से अवगत कराते हुए उन्हें सन्मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।
विशिष्ट अतिथि भारतीय अटल सेवा संगठन की प्रदेश प्रभारी सरला सिंह ने अटल जी की प्रसिद्ध कविता “हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा” से कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने अटल जी के सुविचारों को साझा कर युवाओं को प्रेरित किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अरुण कुमार, प्रवक्ता राम सनेही चौरसिया, संजय मिश्र और अभिषेक कुमार ने भी अपने विचार रखे। सफल संचालन श्री अवधेश प्रकाश ने किया।
भाषा संस्थान के निदेशक श्री विनय श्रीवास्तव के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम की सभी ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं, और बड़ी संख्या में जन समुदाय उपस्थित थे।
अटल जी के विचारों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का संकल्प
इस कार्यक्रम ने अटल जी के जीवन मूल्यों, उनकी कविताओं और विचारधारा को नई पीढ़ी तक पहुंचाया। सभी ने इस आयोजन को अटल जी की स्मृति को समर्पित एक आदर्श पहल बताया।