अनुज कुमार
सिद्धि टुडे संवाददाता, सदर–उन्नाव
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि किसी जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले भू माफिया और कमजोर लोगों को उजाड़ने वाले दबंग किसी भी दशा में बच के न जाए कहा कि भू माफियाओं के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति का अनुसरण करते हुए कठोर से कठोर कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए सरकार का संकल्प है कि किसी के साथ भी अन्याय नहीं होने दिया जाएगा मुख्यमंत्री ने जमीन कब्जा करने के मामलों में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशों की उड़ाई जा रही धज्जियां
पीड़ित मुन्नीलाल, राजकुमार और विनोद कुमार पुत्र भगौती प्रसाद निवासी ग्राम सभा जिला उन्नाव के मूल निवासी हूं। मेरे पास पुश्तैनी भूमि रसूलपुर, तहसील हसनगंज में स्थित 0.199 हेक्टेयर भूमि है, जिसका गाटा संख्या 277 है। जोकि लखनऊ उन्नाव मार्ग पर है इस भूमि पर कई खातेदार हैं, जिसमे से एक ओमप्रकाश है, जो राजस्व लेखपाल के रूप में सरोजिनी नगर, लखनऊ में कार्यरत हैं।
ओमप्रकाश अपनी ताकत और दबंगई का इस्तेमाल कर जबरन इस भूमि पर कब्जा कर निर्माण कार्य कर कर रहा है पीड़ित को जान से मारने की धमकी और महिलाओं से अभद्र भाषा का प्रयोग करता है जब इस मामले की शिकायत पुलिस में की गई, जिससे निर्माण कुछ समय के लिए कार्य रुक गया था और इसके बाद,9 जुलाई 2024 को इस मामले में भूमि की नपाई के लिए न्यायालय उप जिला अधिकारी तहसील हसनगंज में मुकदमा दायर किया, जिसका विवाद संख्या 6599/2024 है।
ओमप्रकाश के अवैध निर्माण कार्य को रोकने की मांग की गई, जब तक कि विवाद का समाधान नहीं हो जाता।
अपने लेखपाल होने का फायदा उठाकर सोहरामऊ थाना इंचार्ज से बात करके वापस फिर से अपनी दबंगई के बल बूते पर दुबारा काम शुरू करवा देता है और पीड़ित थाने के चक्कर लगा लगा कर परेशान वा दर बदर की ठोकरें खा रहे है और प्रशासन से लगा रहे न्याय की गुहार