अनुज कुमार वर्मा
सिद्धि टुडे सवाददाता , सदर -उन्नाव
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उन्नाव तथा भारत उन्नयन समिति पंजीकृत एनजीओ के संयुक्त सहयोग से आज दिनांक 10 अगस्त 2024 दिन शनिवार को उन्नाव शहर के प्रतिष्ठित हॉस्पिटल कमलावती हॉस्पिटल आवास विकास कालोनी उन्नाव में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ ।
इस आयोजन में मुख्य अतिथि माननीय मनीष निगम जी,अपर जिला जज,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,उन्नाव ने फीता काट कर शिविर का उद्घाटन किया मुख्य अतिथि ने “भगवान गणेश जी” की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया तत्पश्चात भारत उन्नयन समिति के प्रदेश अध्यक्ष देवेश प्रताप सिंह तथा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ० एस के वर्मा जी ने मुख्य अतिथि माननीय मनीष निगम जी का “सम्मान” किया ।
अपर जिला जज ने शिविर में आमंत्रित किए गए वरिष्ठ चिकित्सकों को “पट्टिका” ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उन्नाव तहसीलदार अविनाश चौधरी जी भी उपस्थित रहे ।आज के शिविर में बारिश होने के बावजूद भी 117 मरीजों ने अपनी जांच कराई सभी मरीजों को “निःशुल्क दवाओं” का वितरण किया गया । इस सफल शिविर में अपनी निःशुल्क सेवाएं देने वाले वरिष्ठ डॉक्टर्स में डॉ० एस के वर्मा,डॉ० ऑंचल वर्मा,डॉ० योगेश साहू,डॉ० अन्नू मिश्रा,डॉ० राकेश पटेल,डॉ० वी सी मिश्रा,डॉ० संदीप तिवारी,डॉ० संजय सिंह,डॉ०रचना वर्मा,डॉ० अशोक पटेल,डॉ० राम शरण,डॉ० नीरज, डॉ० निलेश सिंह बघेल, डॉ० राम शरण,फार्मासिस्ट जय बहादुर,काजल आदि रहे ।
भारत उन्नयन समिति के संस्थापक सामाजिक कार्यकर्ता शैलेंद्र पाण्डेय,प्रदेश अध्यक्ष देवेश प्रताप सिंह,जिला अध्यक्ष अनुज मिश्रा,उपाध्यक्ष हरीश शुक्ल,उपाध्यक्ष डॉ० अंशुमान अग्निहोत्री,सदस्य विकास गुप्ता,अरुण कुमार ने पूरे आयोजन के सफल सम्पादन में संपूर्ण योगदान रहा ।