अनुज कुमार वर्मा
सिद्धि टुडे संवाददाता–सदर, उन्नाव
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा ने उन्नाव में भाजपा कार्यालय में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान “हर घर तिरंगा” अभियान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भाजपा एकमात्र ऐसा दल है जो भारतीयता की बात करता है और अपने हर घर तिरंगा अभियान के माध्यम से राष्ट्रवाद की भावना को जगाने का प्रयास करता है।
उन्होंने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी के मार्गदर्शन में 15 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें 11 से 13 अगस्त तक युवा मोर्चा के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा, 12 से 14 अगस्त तक महापुरुषों की प्रतिमा के पास स्वच्छता अभियान, और 13 से 15 अगस्त तक महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण शामिल हैं। इसके अलावा, प्रत्येक घर और व्यवसायिक केंद्रों पर तिरंगा फहराने के लिए कार्यकर्ता जन-जन से संपर्क करेंगे।
विशिष्ट अतिथि जिला प्रभारी अर्चना मिश्रा ने बताया कि 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाएगा, जिसमें विभाजन के दौरान मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी जाएगी और संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार ने बताया कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह में कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर भाग लेंगे और राष्ट्रीय ध्वज की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे।
इस बैठक में विभिन्न भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे और कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।