योगी सरकार के भ्रष्टाचार विरोधी तमाम दावों को पलीता लगा रही उन्नाव यातायत पुलिस

0
284

अनुज कुमार

सिद्धि संवाददाता – सदर, उन्नाव

उत्तर प्रदेश सरकार के भ्रष्टाचार के खतम करने के तमाम दावों पर उस वक्त पलीता लग गया
जब उन्नाव जनपद से उन्नाव पुलिस की तमाम चौकिया यातायात पुलिस पर वसूली के आरोप लग गए
यातायात पुलिस , पुलिस चौकी दोस्ती नगर , पुलिस चौकी दरोगा खेड़ा ,पुलिस चौकी ललऊ खेड़ा ,पुलिस चौकी जाजमऊ सहित जनपद के राजमार्गों की चौकिया से ट्रैकों और तमाम गाड़ियों के चालकों द्वारा लगातार शिकायतों पर पत्रकारों ने पिछले हफ्ते दही चौकी तिराहे पर नजर रखनी शुरू कर दी जहां यातायात पुलिस पर लगा आरोप सही पाया गया इसी क्रम में कुछ पत्रकारों द्वारा पैसे लेते जब वीडियो बनाए गए जिसकी भनक यातायात पुलिस को जब लगी तो उन्होंने पत्रकारों से कुछ गाड़ियों को निकालने के लिए प्रस्ताव दिया और कहा ट्रक वाले अपने आप पैसे फेक जाते हैं अब सवाल यह उठता है कि यह पैसे किन जिम्मेदार अधिकारियों के कहने पर वसूले जाते हैं क्या योगी सरकार के भ्रष्टाचार विरोधी मीडिया में बयान बाजी का कोई महत्व इन अधिकारियों के लिए नहीं रखता है क्या योगी सरकार इसी तरीके इन भ्रष्टाचार अधिकारियों का उत्साह वर्धन करती रहेगी