सिद्धि संवाददाता – उन्नाव
माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार दिनांक 12.08.2023 को सुनिश्चित एन०आई०एक्ट० मामलों से संबंधित विशेष लोक अदालत के आयोजन में एन०आई०एक्ट० के मामलों का अधिक से अधिक निस्तारण सुनिश्चित कराने हेतु आज दिनांक- 04.08.2023 सायं- 04:00 बजे माननीय श्री अनिल कुमार सेठ, अपर जिला जज/नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत की अध्यक्षता में श्री मनीष निगम अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उन्नाव विश्राम कक्ष में एक बैठक आहूत की गई जिसमें समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सिविल जज उपस्थित रहें |
उक्त बैठक में माननीय श्री अनिल कुमार सेठ, अपर जिला जज/नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत उन्नाव के द्वारा बैठक में उपस्थित न्यायिक अधिकारीगण को दिनांक 12.08.2023 को सुनिश्चित एन०आई०एक्ट० मामलों से संबंधित विशेष लोक अदालत को सफल बनाये जाने पर विचार-विमर्श किया गया एंव सुलह समझौता के आधार पर एन०आई०एक्ट० मामलों के अधिक से अधिक निस्तारण पर बल दिया गया।