सिद्धि संवाददाता,उन्नाव
उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ कि कार्ययोजना वर्ष 2023-2024 के क्रियान्वन के क्रम में कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उन्नाव की माननीय जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष/जिला जज श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव, महोदया के दिशा निर्देश में आज दिनांक 28.06.2023 को लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल एवं स्थाई लोक अदालत के विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन पंचायत घर सिरोसी तहसील सदर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उन्नाव द्वारा किया गया |
उक्त कार्यक्रम में लीगल ऐड डिफेन्स काउन्सिल के श्री कार्तिक सिंह द्वारा बताया गया कि लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल की स्थापना का मुख्य उद्देश्य गरीब आम जनमानस को निःशुल्क न्याय दिलाये जाना है। इसके अंतर्गत पात्र व्यक्तियो को आपराधिक मुकदमों में अपना बचाव हेतु निशुल्क कानूनी सेवायें प्रदान किये जाने हेतु प्रार्थना पत्र देकर लाभ प्राप्त कर सकते है तथा स्थाई लोक अदालत के गठन के विषय में बताते हुए कहा कि स्थायी लोक अदालत का गठन विधिक सेवाएं प्राधिकरण अधिनियमए 1987 की धारा 22-बी की उप धारा (1) के अंतर्गत हुआ है। जनहित सेवाओं से संबंधित विभाग जैसे बिजली, पानी, अस्पताल आदि से संबंधित मामलों को, मुकदमें दायर करने से पहले आपसी सुलह से निपटाने के लिए राज्य प्राधिकरण द्वारा स्थायी लोक अदालतों की स्थापना की गई है।
उक्त कार्यक्रम में नायब तहसीलदार अवनीश शुक्ला द्वारा शासन द्वारा चल रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया |
इसके अतिरिक्त उक्त कार्यक्रम में लेखपाल संध्या एवं बड़ी संख्या में जनमानस उपस्थित रहें | कार्यक्रम का संचालन राहुल श्रीवास्तव द्वारा किया गया|