सदस्य विधान परिषद मोहसिन रज़ा व उनके छोटे भाई सफीपुर जन विकास अध्यक्ष हैदर रज़ा ने किया नगर का दौड़ा

0
231

अनुज कुमार गौड़

सिद्धि संवाददाता-सफीपुर उन्नाव,

अध्यक्ष उ.प्र. राज्य हज समिति/सदस्य विधान परिषद मोहसिन रज़ा व उनके छोटे भाई सफीपुर जन विकास अध्यक्ष हैदर रज़ा ने बीती शाम अपने गृह नगर सफीपुर का दौरा किया। जिसमे उन्होने नगर में जगह जगह नुक्कड़ सभाएं कर संभ्रांत व्यक्तियों के घर जाकर भी मुलाकात की। कुछ दिन पूर्व सतीश गुप्ता की माता जी का देहांत हो गया था उनके घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की। इसके बाद वह जिला पंचायत सदस्य गुड्डू मिश्रा के घर पहुँच कर उनसे मुलाकात की तत्पश्चात मदरसा गौसिया उल उलूम जूनियर हाई स्कूल मोहल्ला सौदागरान में सभासद वसीम अहमद के यहां कार्यक्रम में समिल्लित होकर स्थानीय जनता को संबोधित किया व क़स्बा स्थित मीरा गेस्ट हाऊस में भी कार्यक्रम में पहुँच कर जनता को सम्बोधित किया। मोहल्ला कज़ियाना बड़ा इमाम बाड़ा में सभासद वशीक के यहां कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद देर रात मियां बाजार के कार्यक्रम में पहुँच कर बेसब्री से इंतज़ार कर रहे लोगो से मुलाकात कर उनका कुशल क्षेम पूछा वहीं जगह जगह कस्बे में स्थानीय जनता एवं कार्यकर्ताओं को भी सम्बोधित किया। उन्होंने कहा आप सभी लोग आगामी चुनाव में प्रत्याशी का जाति मज़हब देखकर चुनाव न करें क्योंकि साफ सुथरी छवि का व्यक्ति ही नगर का विकास करवा सकता है। उन्होने कहा कि सब लोगो को मिल जुलकर रहना चाहिए किसी के बहकावे में न आये। इस दौरान उनके छोटे भाई जोकि एक सक्रिय समाजसेवी व सर्व समाज में अपनी स्वीकार्यता रखने वाले हैदर रज़ा, नदीम अंसारी,दीपू मिश्रा,सर्वेश गुप्ता,सरोज मिश्र, क़मर रज़ा,उज्ज्वल,शमीम,अली, जीशान इदरीसी एवं नगर के संभ्रांत लोग साथ रहे।