अनुज कुमार गौड़
सिद्धि संवाददाता – सफीपुर उन्नाव
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान की जन जागरूकता के लिए प्राथमिक विद्यालय नरहरपुर में मुख्य अतिथि उप जिला अधिकारी शिवेंद्र कुमार वर्मा जी का ढोल नगाड़ों के साथ प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने फूल वर्षा कर स्वागत किया l उप जिलाधिकारी महोदय द्वारा भारत माता सरस्वती माता व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के चित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया l उप जिला अधिकारी महोदय द्वारा झंडारोहण किया गया l उसके पश्चात बेसिक के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए l बेसिक शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार विशेष भोजन कार्यक्रम में उप जिला अधिकारी महोदय द्वारा विद्यालय में बने मध्यान भोजन को भी चखा गया l
विद्यालय के बच्चों के लिए आज खीर विशेष बनाई गई थी l प्राथमिक विद्यालय में अमरूद के पौधे को उप जिलाधिकारी द्वारा रोपित किया गया इसकी देखभाल करने के लिए विशेष रूप से कहा गया l
जिन विद्यालयों के बच्चों द्वारा विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए उनके शिक्षकों का बच्चों को उप जिलाधिकारी द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया l हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत ग्राम सभा में बच्चों की ढोल नगाड़ों के साथ व तिरंगा लहराते हुए बच्चों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया l इस अवसर पर उप जिला अधिकारी ने कहा की आजादी का अमृत महोत्सव का उद्देश्य भारत के गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों और उपलब्धियों के बारे में आम जनता को जागरूक करना है l कार्यक्रम तभी सफल होगा जब हम सभी सामूहिक प्रयास से सभी को जागरूक कर हर घर तिरंगा लहराएंगे l यह पर्व हमारे हृदय में नव स्फूर्ति नवीन उत्साह तथा देश भक्ति का संचार है स्वतंत्रता दिवस समय इस बात की याद दिलाता है कि हमने कितनी कुर्बानियां देकर यह आजादी प्राप्त की है जिसकी रक्षा हमें हर कीमत पर करनी है चाहे हमें इसके लिए अपने प्राणों का त्याग क्यों ना करना पड़े l
विद्यालय के प्रधान शिक्षक सत्य प्रकाश द्विवेदी ने मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया l
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में अनीता शाह खंड शिक्षा अधिकारी, सफीपुर छोटेलाल सहायक विकास अधिकारी, पंचायत राघवेंद्र सिंह अध्यक्ष, प्राथमिक शिक्षक संघ तौसीफ अली खान, जूनियर शिक्षक संघ इमरान अली ख़ां, संजय सिंह, सौरभ चौधरी, आशीष पांडे, धर्मेंद्र कुशवाहा, नरेंद्र मौर्य, प्रदीप शुक्ला, कुलदीप शर्मा, शरद कुशवाहा, आशुतोष श्रीवास्तव, उमेश मौर्य, अवनींद्र कुशवाहा, धर्मेंद्र कुशवाहा,
विमल कुमार पांडे, संतोष, अनिरुद्ध तिवारी, मनोज पांडे, ललन त्रिपाठी, पप्पू तिवारी, इंद्रेश तिवारी, आशीष तिवारी, विवेक त्रिपाठी, राघव शुक्ला, अमन तिवारी, शुभ तिवारी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे l
विद्यालय की सहायक शिक्षिका रजनी कटियार द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया l




























