युवक ने युवती को मारी गोली, हालत गंभीर

0
211

उपेन्द्र त्रिपाठी

सिद्धि ब्यूरो – उन्नाव

उन्नाव। कोतवाली क्षेत्र के घुरखेत मे उस वक्त हड़कम्प मच गया जब प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने युवती को गोली मार दी। गोली चलने की आवाजे सुनते ही आसपास सन्नाटा छा गया। ग्रामीणों कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाँच पड़ताल शुरु की है। मौके से युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। युवती को दो गलिया लगने से हालत गंभीर है। बिछिया समुदायिक केंद्र से जिला अस्पताल रेफर किया गया है जहाँ उपचार चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरवा कोतवाली के ग्राम घुरखेत मे प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमिका से नाराज प्रेमी ने प्रेमिका को गोली मार दी। गोली मारने की सूचना गॉव मे फैलते ही सन्नाटा छा गया। ग्रामीणों ने पुरवा कोतवाली पोलिस को सूचना दी। ग्रामीणों कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरु की और घायल युवती को उपचार के लिए स्थानीय सीएचसी मे भर्ती कराया जहाँ हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले मे पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने बताया को पुरवा कोतवाली के घुरखेत मे युवती को गोली मरने का मामला प्रकाश् मे आया है। घायल युवती की हालत गंभीर है।जिला अस्पताल मे भर्ती कराया है उपचार चल रहा है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रथम दृष्ट्या मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है।