प्राथमिक विद्यालय मुरारपुर में आयोजित अभिभावक अध्यापक पुरातन छात्र सम्मेलन में विद्यालय की विशेषता बताता मुद्रित हैंडबिल किया गया वितरित

0
463

सिद्धि संवाददाता – फतेहपुर

आज प्राथमिक विद्यालय मुरारपुर में पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें बढ़-चढ़कर पुराने विद्यार्थी सम्मिलित हुए एवं अपने विचार भी साझा किए। कार्यक्रम की शुरुआत एक पुरातन छात्र व वर्तमान समय में विद्यालय के अभिभावक श्रीमान ज्ञानी जैल सिंह ने दीप प्रज्वलन व सरस्वती जी के पूजन के साथ किया। विद्यालय के नौनिहालों ने उपस्थित मेहमानों के समक्ष सरस्वती वंदना एवं अंग्रेजी में वेलकम सॉन्ग पर शानदार प्रस्तुति दी। सभी उपस्थित अभिभावकों व पुरातन छात्रों को मुद्रित हैंडबिल दिया गया और उनसे विद्यालय सुधार हेतु चर्चा पर चर्चा भी की गई। सभी ने एकजुट होकर विद्यालय को और बेहतर बनाने का संकल्प लिया। पुरातन छात्र समिति के गठन पर बल दिया। सभी ने आश्वासन दिलाया कि विद्यालय स्टाफ के हर निर्णय के साथ वह सहमत हैं व उनसे जो भी हो सकेगा वह सहयोग अवश्य करेंगे। सभी ने अत्यंत उत्साह से आई लव बेसिक के फोटो फ्रेम पर सेल्फी क्लिक कराई व विद्यालय में हो रहे सकारात्मक बदलावों के प्रति अपने विचार भी प्रस्तुत किए। सम्मेलन में सफल पुरातन छात्रों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। सभी को स्वल्पाहार कराया गया। बैठक में उपस्थित सदस्यों में से ज्ञानी जैल सिंह ,सज्जन सिंह वर्मा ,मायावती, राजेंद्र ,निरंजन, सुखबीर सिंह, सुधीर सिंह, राकेश, रामप्रसाद, अखिलेश, महेश, अरविंद ,अर्जुन, राज, रोहित ,अश्मित, अभिषेक ,पलक,आर्या, राधा, निकेता, सोनाली, महिमा, श्रेया, अंशिका, आयुषी ,संगीता, सपना, केसना, अनीता ,रागिनी, दिव्यांशी आदि उपस्थित रहे। प्रधानाध्यापिका गीता यादव ने समस्त उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया व अपील की कि नए सत्र में बच्चों का अधिक से अधिक नामांकन प्राथमिक विद्यालय मुरारपुर में कराएं और उनका भविष्य उज्जवल बनाएं।

 

बच्चे का हर कौशल निखारना है,

तो मुरारपुर में नामांकन कराना है।