अनुज कुमार गौड़
सिद्धि संवाददाता-सफीपुर उन्नाव,
बता दे कि सफीपुर विधान सभा सफीपुर में समाजवादी पार्टी से प्रत्यशिता को लेकर दो बार विधायक रहे सुधीर रावत की टिकट बदले जाने की अटकलें लगाई जा रही थी।लेकिन सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए पार्टी हाईकमान ने सुधीर को ही हरी झंडी दे दी।जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं का एक धड़े में जबरजस्त आक्रोश पनप रहा था।यह आक्रोश मंगलवार को सड़क पर देखने को मिला जब मुलायम सिंह यूथ विग्रेड के जिला सचिव अमन यादव व सपा पिछड़ा वर्ग के जिला सचिव रणवीर यादव के नेतृत्व में गोलू चौधरी,बलराम कश्यप,शिवा यादव,कुलदीप यादव,मयंक यादव,पंकज,धोनी सिंह,अरविंद यादव,मुलायम सिंह यादव आदि सहित करीब दो दर्जन कार्यकर्ताओ ने सड़क पर प्रदर्शन करते हुए तहसील गेट पर सुधीर रावत का पुतला फूंका और अन्नू टंडन, सुधीर रावत मुर्दाबाद के नारे लगाए।कार्यकर्ताओ ने पार्टी हाई कमान से घोषित प्रत्याशी सुधीर रावत का टिकट बदलने की मांग की।