दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को दिया तीन तलाक

0
220

अनुज कुमार गौड़

सिद्धि संवाददाता-सफीपुर उन्नाव

सफीपुर दहेज में चार पहिया गाड़ी की मांग पूरी न करने पर ससुराली जनो ने विवाहिता की पिटाई कर दी और पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया।पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित छह ससुराली जनो पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी कोतवाली के गांव उनवा निवासी सीबा खातून पुत्री कुर्बान अली ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि अप्रैल 2017 में उसका निकाह कोतवाली के पीखी गांव निवासी अतीक पुत्र हकीक के साथ हुआ था।पिता ने दहेज में करीब दस लाख का सामान दिया था।लेकिन इसके बाद भी ससुराली जन संतुष्ट नही थे और नगदी की मांग पूरी करने का दबाव बनाते रहे।उसके इंकार करने पर मारपीट करते।इस पर पिता ने उधार के रूप में 5 लाख की नगदी भी दी।लेकिन लालची ससुराली जनो की डिमांड बढ़ती गयी।मंगलवार को पति अतीक,देवर वहीद,वसीक, सास मैसरी,ससुर हकीक व ननद सूबी ने चार पहिया गाडी लाने के लिए दबाव बनाने लगे उसने जब असमर्थता जताई तो उसकी जमकर पिटाई कर दी।जिससे वह घायल हो गयी।वही पति अतीक ने तीन बार तलाक देकर उसे घर से भगा दिया।पुलिस ने तहरीर कर आधार पर मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को सीएचसी में भर्ती कराया।कोतवाल चंद्रकांत सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।बता दे कि इसके पूर्व भी पीखी गांव की एक विवाहिता को उसके पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया था।