सिद्धि संवाददाता – लखनऊ
लखनऊ यूनिवर्सिटी के नवीन परिसर स्थित विधि संकाय की मूट कोर्ट कमेटी द्वारा तीन दिवसीय प्रथम प्रोफेसर एस के सिंह मेमोरियल नेशनल क्लाइंट काउंसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में पूरे भारत देश से 30 टीमों ने प्रतिभाग कर अपनी कला का प्रदर्शन किया । इन टीमों में विधिक क्षेत्र में प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों की टीमे जैसे कि सिंबायोसिस पुणे , क्राइस्ट यूनिवर्सिटी एवं विभिन्न नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी आदि जैसे नाम शामिल रहे । प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अवध बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सीनियर एडवोकेट श्री एच जी एस परिहार एवं बतौर विशिष्ट अतिथि सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के भूतपूर्व कार्यरत सचिव श्री रोहित पांडे मौजूद रहे । लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रोफेसर एवं मूट कोर्ट कमेटी की शिक्षिका संचालिका प्रोफेसर विनीता काचर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम सफल तरीके से पूर्ण होने पर खुशी जताई । संकाय के विभाग अध्यक्ष एवं संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर सी पी सिंह ने छात्रों के प्रदर्शन से संपूर्ण संतुष्टि जताते हुए सभी को प्रतिभाग करने पर बधाई दी और ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहने के लिए प्रोत्साहित भी किया । उन्होंने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय का विधि संकाय ऐसे ही नई नई प्रतियोगिताएं लाता रहेगा और संपूर्ण देश के विधि संकाय में सर्वश्रेष्ठ आकर रहेगा । श्री एच जी एस परिहार ने फाइनल तक पहुंचने वाले प्रतिभागियों की प्रशंसा करी और कहां कि भले ही कोई एक टीम विजय बनेगी पर दिल तो दोनों ही टीम ने जीता है । उन्होंने छात्रों को क्लाइंट काउंसलिंग की महत्वता भी बताई और कहा कि यह प्रतियोगिता निश्चित ही प्रतिभागियों के भविष्य को एक नवीन और नूतन आयाम देगी । विशिष्ट अतिथि श्री रोहित पांडे ने प्रतिभागियों के व्यक्तित्व एवं प्रदर्शन शैली की तारीफ करते हुए दोनों ही टीमों को बधाई दी । कार्यक्रम के ही दौरान लखनऊ यूनिवर्सिटी मूट कोर्ट कमेटी के भूतपूर्व संयोजक श्री अमिताभ श्रीवास्तव , जो कि वर्तमान में डिप्टी मैनेजर लाॅ के पद पर पावर ग्रिड कॉरपोरेशन , इंडिया में कार्यरत हैं उन्हें हाल ऑफ फेम के सम्मान से नवाज़ा गया । इसके पश्चात जब विजेता टीम की घोषणा की गई तो विजेता टीम फूली नहीं समाई , डॉ राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी लखनऊ के छात्र हार्दिक बंसल और कृष्णा उपरेती की टीम विजई रही जिन्हें पाँच हजार कि नगद धनराशि इनाम में मिली। वही राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ , पंजाब के छात्र रचित सोमानी और दीक्षी अरोड़ा की टीम रनर-अप रही जिन्हें ढाई हजार कि नगद धनराशि प्रदान की गई । बेस्ट काउंसिल का अवार्ड राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ लॉ , पंजाब के छात्र रचित सोमानी को मिला जिन्हे इनाम स्वरूप एक हजार रुपए दिए गए ।