साँप के काटने से महिला की मौत परिवार में मचा कोहराम

0
161

दीपक मिश्रा

सिद्धि संवाददाता-सदर,उन्नाव

उन्नाव। पुरवा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में शनिवार रात जमीन पर सो रही महिला को सर्प ने काट लिया लिया।परिजन उसे पुरवा अस्पताल ले जाते समय उसकी रास्ते में मृत्यु हो गयी। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँचकर शव की की आवश्यक कार्यवाही पूरी कर पीएम को भेज दिया है।

कोतवाली क्षेत्र के हिन्दूखेड़ा मजरे तौरा गांव निवासी सविता सिंह 40 पत्नी समर सिंह रात में खाना खाने के बाद घर के बाहर छप्पर के नीचे जमीन पर सो रही थी। देर रात अचानक किसी जहरीले कीड़े ने महिला को डस लिया। पास में ही लेटे पति समर सिंह को पत्नी ने जानकारी दी। परिजन इलाज के लिए उसे निजी साधन से पुरवा अस्पताल ले जा रहे थे तभी रास्ते में मौत हो गयी। शव लेकर परिजन घर वापस आकर घटना की जानकारी बेटा पुरवा पुलिस को दी। मौके पर कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी व दरोगा इंद्रपाल सिंह ने पहुँचकर शव का पँचायत नामा भर पीएम के लिए भेज दिया है। कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी ने मृतका के मुआवजा को लेकर एसडीएम सदर सत्यप्रिय सिंह से बात की। एसडीएम सदर के आश्वासन पर गांव के लेखपाल मनोज को गांव भेजा गया है। मृतक के दो बेटों में बड़ा रंजीत सिंह व छोटा प्रशांत सिंह के अलावां एक बेटी शादीशुदा है। माँ की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।