दीपक मिश्रा
सिद्धि संवाददाता – सदर तहसील, उन्नाव
उन्नाव जनपद बिछिया ब्लॉक के पड़री खुर्द स्थित एएनएम सेंटर बदहाल हो चुका है। यही नहीं, मरम्मत के अभाव में भवन भी जर्जर हो चुका है। फिर भी जिम्मेदार इससे बेखबर बने हुए हैं। जबकि जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते गांव समेत क्षेत्र के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
गांव के बसिंदो ने बताया है कि गांव में बना एएनएम सेंटर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण जर्जर हो गया है। यहां पहले गर्भवती महिलाओं का प्रसव कराया जाता था। लेकिन, यह सुविधा धीरे- धीरे यहां समाप्त हो गई।
एएनएम सेंटर पर प्रसव न होने के चलते लोगों को करीब पांच किलोमीटर दूर सीएचसी बिछिया जाना पड़ता है। नहीं तो मजबूरी में निजी अस्पताल की ओर लोगों को रुख करना पड़ता है। लोगों ने एएनएम सेंटर की मरम्मत की मांग की है। लोगों का कहना है कि कर्मचारियों को नियमित न आने के चलते एएनएम सेंटर बदहाल हुआ है। सेंटर के चारों तरफ की बाउंड्रीवाल टूट कर गिर चुकी है। दरवाजे टूटे पड़े है l सेंटर के इर्द-गिर्द झाड़ियां उग आईं है। यही नहीं, हल्की भी बारिश होने के बाद सेंटर तक जाने का मार्ग नहीं है। साथ ही ग्रामीणों ने बताया की एएनएम भी बहुत कम आती है। जिससे अधिकांश महिलाओं को स्वास्थ्य लाभ नहीं मिल पाता है। इसकी शिकायती उच्चाधिकारियों से की जाएगी।