मोहान से निकाली जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्त्ताओं के साथ साइकिल रैली

0
275

अभिषेक मिश्र
सिद्धि संवाददाता हसनगंज

समाजवादी जिला अध्यक्ष के नेर्तत्व में पुछडा चौराहे से हजारों की संख्या में सपा कार्यकताओ ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए 7 किलोमीटर साईकिल रैली निकाल कर सपा कार्यालय पर समापन किया रैली के दौरान लखनऊ बांगरमऊ रोड 3 घण्टे तक याता यात बाधित रहा हसनगंज ब्लाक क्षेत्र पुछडा चौराहे से सपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव व मोहान विधानसभा अध्यक्ष योगेश उर्फ टिंकू यादव के नेर्तत्व मे सात किलोमीटर साइकिल रैली निकाली गई जिसमें सरकार के खिलाफ नारेबाजी की सपा जिला अध्यक्ष धमेंद्र यादव ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा सरकार भ्र्ष्टाचार , मंहगाई ,लूट , हत्याएं , चरम सीमा पर है गरीबो को न्याय नही मिल रहा है गरीब अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है पँचायत चुनाव दबंगाई के बल पर जीत हासिल की है धरातल पर विकास नही है बदले की भावना से काम कर रही है जब तक आजम खा की रिहाई न होगी तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव को तारा चन्द्र रावत ने श्री कृष्ण की प्रतिमा भेंट कर सम्मनित किया इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष योगेश यादव ,तारा चन्द्र रावत , दीपक देवा , अनवर सिद्दकी गुड्डू सिंह ,सेवक लाल रावत , मुन्ना जागा , जय सिंह , सन्दीप यादव , अभिषेक यादव , आदि लोग मौजुद रहे