जिलापंचायत अध्यक्ष का क्षेत्र में प्रथम आगमन पर हुआ जोरदार स्वागत

0
245

सिद्धि संवाददाता- दीपक मिश्रा

सदर तहसील-उन्नाव

उन्नाव। जनपद के असोहा विकास खण्ड के मंगतखेड़ा गांव स्थित एक हनुमान मंदिर में बुधवार देर शाम नव निर्वाचित जिलापंचायत अध्यक्ष ने जाकर पूजा अर्चना कर मत्था टेका।

नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह व उनके पुत्र शशांक सिंह शेखर के मंगतखेड़ा गांव स्थित एक हनुमान मंदिर में प्रथम आगमन पर मत्था टेककर बाला जी का आशीर्बाद लिया।उन्होंने मंदिर में पाँच किलो का घण्टा अपने हांथो से बांधकर बाला जी कि पूजा अर्चना की। उन्होंने कहा जिले के प्रत्येक गांव में जिला पंचायत के धन से विकास की गंगा बहेगी। किसी भी जिला पंचायत सदस्य के साथ भेदभाव नही किया जाएगा। शासन मी मंशा के अनुरूप सबका साथ सबका विकास होगा। इसके बाद गांव के ही दुःख हरण सिंह उर्फ दाढी बाबा के घर पहुँचकर सैकड़ों की तादात में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान आचार्य पंडित दीपक मिश्रा, राजा सिंह, शैलू सिंह,अंकित,विकास,बब्बुल, सूरज,शिवशंकर,संजय,महेश सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व स्वागत कर्ता मौजूद रहे।