प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुश्लिम वक्फ़ हज राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने सफीपुर-परियर मार्ग से कर्बला तक नवनिर्मित मार्ग का किया लोकार्पण

0
277

अनुज कुमार गौड़

सिद्धि संवाददाता-सफीपुर , उन्नाव,

सफीपुर परियर मार्ग से कर्बला तक नवनिर्मित मार्ग का लोकार्पण प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुश्लिम वक्फ़ हज राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने करते हुए केंद्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए विपक्ष पर जमकर प्रहार किया उन्होंने कहा मोदी जी एवं योगी जी के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास के लिए काम कर रही है बिना किसी भेदभाव के यदि फ्री राशन मिलता है तो सभी को मिल रहा यदि प्रधानमंत्री आवास मिल रहा है तो सभी को मिल रहे उन्होंने कहा नगर एवं क्षेत्र के विकास के लिए वह त्तपर है उनके संज्ञान में जो भी महत्वपूर्ण विकास कार्य लाए जाते है उसके लिए वह निराकरण के लिए यहाँ की सरज़मी का बेटा होने के नाते सदैव त्तपर रहते है वह पहले यहाँ के बेटे है बाद में मंत्री । लोकार्पण से राज्यमंत्री का पूर्व चेयरमैन अख्तर खाँ के आवास पर उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने भव्य स्वागत किया गया।पूर्व चेयरमैन अख्तर खाँ ने राज्यमंत्री एवं बांगरमऊ विधायक श्रीकांत कटियार को अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया यहाँ पर राज्यमंत्री ने क्षेत्र एवं नगर से आए लोगों से शिष्टाचार भेट कर परिचय प्राप्त कर उनकी कुशलक्षेम पूछा चेयरमैन आवास पर बांगरमऊ विधायक श्रीकांत कटियार के अतिरिक्त बांगरमऊ नगरपालिका के चेयरमैन इजहार खाँ गुड्डू,गंजमुरादाबाद के चेयरमैन रामनरेश कुशवाहा,मोहान चेयरमैन हयात रसूल,रसूलाबाद चेयरमैन नईमुद्दीन अंसारी,पूर्व प्रवक्ता महात्मा गांधी इंटर कालेज दिवाकर द्विवेदी,राज्यमंत्री के अनुज एवं स्थानीय प्रतिनिधि हैदर रजा, अरसी रजा,नदीम अहमद अंसारी , मीडिया प्रतिनिधि दीपू मिश्रा,प्रधान ददलहा,मशरत अली बम्हना प्रधान पति अनूप सिंह”लल्ले” रामबहादुर सिंह,अमर नाथ पांडेय,विजय पाल कुशवाहा, सभासद प्रतिनिधि शाकिब अली,सेवानिवृत्त शिक्षक रामरूप गुप्ता,कम्मू खाँ, मुन्ना सलींद,शकील अंसारी,बबलू,रफीक अंसारी, चेयरमैन पुत्र आक़िब खान सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे । पूर्व चेयरमैन के आवास पर मौजूद उपजिलाधिकारी राजेन्द्र कुमार भी मौजूद थे जिन्हें कई मामलों में राज्यमंत्री ने दूरदराज से फरियादियों के प्रार्थना पत्र पर समुचित कार्यवाही के निर्देश दिए।