सिद्धि संवाददाता – उन्नाव
कोरोना को हराने के लिए नौ से 18 जून तक उन्नाव के गांवों में चलेगा मेरा गांव-स्वच्छ गांव अभियान। कार्यक्रम की सुरुवात आज जिलाधिकारी उन्नाव ने ब्लाक सिकन्दर पुर सरोसी की ग्राम सभा दोस्ती नगर से कि कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि इस अभियान के तहत मुख्य रूप से सामुदायिक और व्यक्तिगत ठोस एवं तरल अपशिष्ट का प्रबंधन किया जाना है। प्रत्येक राजस्व गांव में ठोस कचरे का प्रबंधन करने के लिए कम्पोस्ट पिट तो तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए सोख्ता गड्ढा का निर्माण कराया जाएगा।
व्यवस्था के मुताबिक व्यक्तिगत घरों से निकलने वाले ठोस एवं तरल अपशिष्ट कचरे का प्रबंधन इस प्रकार किया जाना है कि ठोस कचरा कंपोस्ट गड्ढे में तथा तरल कचरा नालियों से होते हुए सोख्ता गड्ढे तक पहुँच जाएं।
कार्यक्रम में उपस्थित दोस्ती नगर प्रधान प्रितिनिध गौरव सिंह ने बताया जल की निकासी और ट्रैक्ट-टाली से गांव से कूड़ा उठवाकर गड्ढों में डलवाने का काम होगा। ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर कोरोना तथा अन्य बीमारियों से बचाने का काम होगा। गांवों को प्लास्टिक मुक्त करने
का काम किया जाएगा।
कार्यक्रम में सफीपुर विधायक बम्बा लाल ,जिला पंचायत राज अधिकारी , ado पंचायत सरोसी विनोद कुमार, नायब तहसीलदार सदर, ग्राम विकास अधिकारी सुब्रत कुमार, उ. प्र. सहकारी ग्राम विकास बैंक के अध्यक्ष संजीव त्रिवेदी, सिद्धि टुडे के संपादक सचिन त्रिवेदी , पूर्व प्रधान दिनेश रावत , ग्राम सभा निवासी ब्रजराज सिंह,राहुल पासवान,राहुल त्रिवेदी, मोनू यादव, गंगा राम , जगदीश पाल सहित सभी सम्मानित ग्राम वासी उपस्थित रहे