अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव
जिला क्रीड़ा अधिकारी मुकेश कुमार सब्बरवाल ने बताया कि जिले में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से जिला स्तरीय पंडित दीन दयाल उपाध्याय जूनियर बालक वर्ग वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 4 दिसंबर 2025 को किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्पोर्ट्स स्टेडियम, उन्नाव में प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ होगी।
जिला क्रीड़ा अधिकारी ने जिले के सभी वॉलीबॉल खिलाड़ियों से समय से पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की अपील की है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता केवल उन्हीं खिलाड़ियों के लिए होगी जिनकी आयु 31 दिसंबर 2025 तक 18 वर्ष से अधिक नहीं होगी।
खिलाड़ियों को साथ लाने होंगे आवश्यक दस्तावेज़:
आधार कार्ड (मूल व फोटोकॉपी)
बैंक पासबुक की फोटोकॉपी — यदि खिलाड़ी की उपलब्ध न हो तो माता-पिता की भी मान्य होगी।
क्रीड़ा अधिकारी ने कहा कि यह प्रतियोगिता जिले में छिपी युवा खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने तथा उन्हें उच्च स्तर पर अवसर प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए खिलाड़ियों एवं अभिभावकों से सहयोग की अपील की गई है।



























