कार्तिक पूर्णिमा पर्व को लेकर बीघापुर में खाद्य विभाग की सख्ती, टीम ने दुकानों का किया निरीक्षण — मिलावट पर रहेगी कड़ी नजर

0
110

अनुज कुमार वर्मा 

ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव 

 

उन्नाव, थाना बीघापुर।

आगामी कार्तिक पूर्णिमा पर्व को ध्यान में रखते हुए ग्राम बक्सर थाना बीघापुर क्षेत्र में बुधवार को खाद्य विभाग की टीम ने बाजारों का सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी रुचि गुप्ता, उपजिलाधिकारी (एसडीएम) तथा क्षेत्र तहसीलदार मौजूद रहे। अधिकारियों ने दुकानों पर बिकने वाले खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता, स्वच्छता और मूल्य सूची की बारीकी से जांच की।

 

टीम ने मिठाई, दूध, घी, तेल, मसाले और अन्य खाद्य सामग्रियों के सैंपल जांचे तथा दुकानदारों को मानक के अनुरूप सामान बेचने के निर्देश दिए। साथ ही चेतावनी दी गई कि पर्व के दौरान मिलावट या खराब खाद्य सामग्री बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

निरीक्षण के दौरान कई दुकानों पर साफ-सफाई और खाद्य सामग्री के रखरखाव में लापरवाही देखने को मिली, जिन पर सुधार के निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध या मिलावटी खाद्य वस्तु की सूचना तत्काल खाद्य विभाग या स्थानीय प्रशासन को दें।

खाद्य विभाग की सख्ती से दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति देखने को मिली।