अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव
मारपीट मामले में कार्रवाई न होने से नाराज़ युवक ने सड़क पर लेटकर किया अनोखा प्रदर्शन
उन्नाव। जिला अस्पताल के बाहर एक युवक का अनोखा विरोध देखने को मिला। सड़क के बीचों बीच लेटकर युवक ने जोर-जोर से ‘मुझे न्याय दो’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। कुछ ही देर में राहगीरों की भीड़ जमा हो गई और यातायात करीब आधे घंटे तक बाधित रहा।
युवक की पहचान सूरज गौतम निवासी ओरो कल्याण गांव, थाना हसनगंज के रूप में हुई है। सूरज का कहना है कि कुछ दिन पहले लखनऊ में उसके साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी। उसने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी, लेकिन कार्रवाई न होने से वह बेहद नाराज़ है।
गुस्से और बेबसी में डूबा सूरज मंगलवार को जिला अस्पताल पहुंचा और सड़क पर लेटकर विरोध जताने लगा। हाथ में बैंडेज और चेहरे पर गुस्सा — वह लगातार ‘न्याय दो, न्याय दो’ चिल्लाता रहा। इस दौरान आसपास के लोगों में भी आक्रोश देखने को मिला।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर युवक को शांत कराया। पुलिस का कहना है कि “मामले की पूरी जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।”




























