मदऊ खेड़ा पहुंचे सपा जिलाध्यक्ष राजेश यादव व पूर्व एमएलसी सुनील सिंह साजन, मृतक ऋतिक यादव के परिजनों को दिलाया न्याय का भरोसा

0
352

अनुज कुमार वर्मा 

ब्यूरो–सिद्धि टुडे, उन्नाव 

 

सदर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मदऊ खेड़ा में उस समय भावनात्मक माहौल देखने को मिला जब समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष माननीय राजेश कुमार यादव एवं पूर्व विधान परिषद सदस्य श्री सुनील सिंह साजन मृतक ऋतिक यादव के घर पहुंचे। दोनों नेताओं ने मृतक के माता-पिता और परिजनों से भेंट कर गहरी संवेदना व्यक्त की।

 

इस दौरान जिला अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि पार्टी पीड़ित परिवार के साथ हर कदम पर खड़ी है और इस दुखद घटना में न्याय की लड़ाई को पूरी मजबूती से लड़ा जाएगा। वहीं, पूर्व एमएलसी सुनील सिंह साजन ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर कठोर कार्रवाई की मांग की जाएगी।

 

दोनों नेताओं ने पीड़ित परिवार को हरसंभव सहयोग और सहायता का भरोसा देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी सदैव गरीब, वंचित और पीड़ित वर्ग की आवाज बनकर खड़ी रही है।

ग्राम मदऊ खेड़ा में हुई इस मुलाकात के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण और सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने भी मृतक के परिवार को सांत्वना देते हुए न्याय की मांग की।