सिद्धि संवाददाता – उन्नाव
मुम्बई के सारंग बैंड और सेलिब्रिटी गायकों ने झुमाया उन्नाव को
इंडियन इवेंट सोल्यूशन्स और ड्रीम इवेंट्स के बैनर तले, उन्नाव फ़ूड इंडस्ट्रीज के सहयोग से हाउस ऑफ स्टाइल गरबा नाईट सीजन टू का विराट आयोजन सिया कॉन्टिनेंटल लॉन में हुआ। मुख्य अतिथि सदर विधायक पंकज गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख नीरज गुप्ता, रामलीला कमेटी अध्यक्ष संजय राठी, हिन्दू जागरण मंच से विमल द्विवेदी, संरक्षिका निम्मी अरोड़ा, प्रेम सिंह सेंगर, जितेंद्र दीक्षित जीतू, महेश गुप्ता, चंद्र प्रकाश अवस्थी, आयोजकों डॉ मनीष सिंह सेंगर, लक्ष्मीकांत, राहुल कश्यप आदि ने सारंग बैंड के कलाकारों द्वारा जय अम्बे गौरी आरती गान कब बीच विशाल मंच पर आरती कर शुभारंभ कराया। साईं डांस अकादमी और सोल ऑफ डांस के कलाकारों ने बड़ी ही सुंदर गणेश स्तुति प्रस्तुत की। मुम्बई से आए बॉलीवुड म्यूजिक डायरेक्टर और प्लेबैक सिंगर ए ज़ेड राज और राजस्थान से आए सेलिब्रिटी गायक मनोज पोडवाल, गायिका अंजलि शुक्ला और गायक बाबू ने एक के बाद एक तरानों के साथ लाइव बैंड की धुनों पर लोगों को झूम झूम कर गरबा और डाँडिया खेलने पर मज़बूर किया। बड़ा ही रोचक संचालन एंकर बासू सेंगर और कॉमेडियन लक्ष्य निगम ने किया। इस अवसर पर सदर विधायक पंकज गुप्ता ने आयोजकों और प्रायोजकों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि लगातार दूसरी बार आयोजित ऐसे शानदार आयोजन से हमारी धार्मिक और सांस्कृतिक आस्था को निश्चित रूप से मज़बूती मिलेगी और ऐसे आयोजन सामाजिक समरसता को स्थापित करते हैं। हेलो मोबाइल और एक्सपोज़ टैटूज़ की ओर से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कालाकारों और प्रतिभागियों को आकर्षक उपहार भेंट किए गए। परिसर में बनाए गए फ़ूड ज़ोन में परिवारों ने नाना प्रकार के व्यंजनों का भी आनंद उठाया। रामलीला कमेटी अध्यक्ष का जन्मदिन भी मंच पर मनाया गया। बच्चों से लेकर बड़ों ने खूब बढ़ चढ़ कर भाग लिया। नीरज त्रिवेदी, वेद प्रकाश साहू, व्यापारी नेता अमित मिश्रा, डॉ संजय मिश्रा, पीके सिंह गुरु जी, आशीष वर्मा, रोहित अवस्थी, संजय त्रिपाठी, निखिल गुप्ता, संजय गुप्ता, पुष्पेंद्र मिश्रा, कीर्ति गुप्ता, सूर्यांश गुप्ता, सूर्यश गुप्ता, अखंड प्रताप सिंह, दीपांजलि, सेलिब्रिटी मॉडल कनिष्का त्रिवेदी, श्रेयांश समी वर्मा, शैलू वर्मा, महेंद्र सिंह, सुमित गुप्ता, अमित आनंद, प्रशांत रस्तोगी, अनुज पांडेय, अनूप चौधरी, विवेक सोनकर, आशीष द्विवेदी आदि का विशेष सहयोग रहा। निर्विघ्न और निर्विवाद रूप से आयोजन सम्पन्न हुआ। समापन पर डॉ मनीष सेंगर ने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और सहयोगियों के प्रति आभार जताया।




























