अषाढा चौराहे में चला सघन चेकिंग अभियान,यातायात को लेकर चौकी इंचार्ज सख्त

0
137

पुष्पेंद्र कुमार शुक्ला* *सिद्धि टुडे मंडल संपादक* *प्रयागराज उत्तर प्रदेश

कौशाम्बी – पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अपराध व अपराधियों के विरुद्ध कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु अभियान के क्रम में *अषाढा चौकी प्रभारी शुभम सिंह ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया*।बताते चले की आज अषाढा चौराहे पर सघन वाहन चेकिंग और संदिग्ध व्यक्तियों का चेकिंग किया गया वाहन चेकिंग अभियान के अंतर्गत कई वाहनों को एम वी एक्ट के तहत चालान किया गया। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान यातायात के नियमों के बारे में भी बताया गया हेलमेट, डी-यल और कागज लेकर चलने के बारे में भी बताया गया वाहन चेकिंग अभियान के दौरान चौकी प्रभारी के कार्यशैली से क्षेत्रीय जनता काफी प्रभावित है।