कच्ची शराब के साथ पुलिस ने युवक दबोचा –

0
117

 

पुष्पेंद्र कुमार शुक्ला सिद्धि टुडे मंडल संपादक प्रयागराज उत्तर प्रदेश

कौशांबी पिपरी कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक जनार्दन सिंह के मुताबिक मंगलवार शाम वह मयहमरहियों के बल्हेपुर इलाके में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कसेंदा और बलहेपुर गांव के बीच कच्ची शराब लेकर एक युवक जा रहा है। सूचना के बाद हरकत में आई पुलिस ने युवक को 12 लीटर कच्ची शराब के साथ दबोच लिया। पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम जितेंद्र निषाद पुत्र संगम लाल निवासी सेवढ़ा गांव के मजरा पठन पुरवा बताया है। पुलिस ने आरोपी को थाने लाकर लिखापढ़ी के बाद निजी मुचलके पर छोड़ दिया।