51कांवड़ियों का जत्था बाबा धाम रवाना

0
59

पुष्पेंद्र कुमार शुक्ला
ब्यूरो – सिद्धि टुडे, कौशाम्बी

पश्चिम शरीरा।कस्बा से बुधवार को 51 कांवड़ियों का एक जत्था बाबा बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुआ।केसरिया रंग का कपड़ा पहनकर डीजे की धुन पर शिव भक्ति की धुन पर झूमते कांवड़ियों के बोल बम के जयकारे से पूरा कस्बा गूंज उठा।कस्बा से बुधवार को सब्जी मंडी से दोपहर करीब 51 से अधिक कांवड़ियों का जत्था जलभिषेक के लिए रवाना हुआ थाना तिराहा,बस स्टैंड चौराहा होते हुए झारखंडी मंदिर पहुंचे। रास्ते में लोगों ने कांवड़ियों के लिए जल पान व उनको फूला माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद कांवड़िये ब से प्रयागराज पहुंचेगे। संगम से जल भर कर ट्रेन से बाबा बैजनाथ धाम के लिए रवाना होंगे। इस मौके ईओ अंशुमान सिंह,अवनीश द्विवेदी,राघव पाण्डेय, बीरेंद्र सोनी सभासद,अजीत रैना,आकाश मिश्र,रोहित गुप्ता,पवन केशरवानी,बैजनाथ ,विनोद केशरवानी,संजय लोधी,नितेश केशरवानी सहित मौजूद रहे।