बिजली व्यवस्था में सुधार को लेकर सख्त हुए डीएम गौरांग राठी — धीमी प्रगति पर जताई नाराज़गी, अधिकारियों को दिए स्पष्ट निर्देश”

0
363

अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो–सिद्धी टुडे, उन्नाव

जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी ने मंगलवार को विकास भवन सभागार में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागीय योजनाओं व कार्यों की गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने विद्युत आपूर्ति से संबंधित शिकायतों के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण को प्राथमिकता से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने बैठक में स्पष्ट कहा कि आमजन को निर्बाध बिजली आपूर्ति देना विभाग की जिम्मेदारी है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने त्रुटिपूर्ण विद्युत बीजकों की समय से मरम्मत, उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान, तथा बिजली चोरी जैसे मामलों में प्रवर्तन कार्रवाई को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।

स्मार्ट मीटरिंग की धीमी प्रगति पर नाराज़गी
स्मार्ट मीटर लगाने की धीमी प्रगति पर डीएम ने मेसर्स पोलैरिस प्रा. लि. के प्रतिनिधियों से असंतोष जताया। उन्होंने बताया कि जुलाई 2025 तक 5,99,477 मीटर लगाने का लक्ष्य था, जबकि अभी तक मात्र 40,873 मीटर ही लगाए गए हैं, जो कुल लक्ष्य का 10 प्रतिशत से भी कम है। डीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए कार्य में तेजी लाने और कुशल मैनपावर की व्यवस्था तत्काल करने के निर्देश दिए।

यूनिवर्सल कंपनी को कार्य में तेजी लाने के निर्देश
रिवैम्प योजना के अंतर्गत कार्य कर रही मेसर्स यूनिवर्सल कंपनी को मैनपावर बढ़ाने और पोल लगाने के कार्यों में तेजी लाने को कहा गया। डीएम ने चेतावनी दी कि यदि विद्युत पोल लगाने का कार्य शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो संबंधित संस्था के विद्युत बिलों में कटौती की जाएगी।

प्रवर्तन कार्यों की होगी समीक्षा
डीएम ने अधिशासी अभियंता पीडी नगर को निर्देशित किया कि 14 जून 2025 से 14 जुलाई 2025 तक प्रवर्तन दल द्वारा की गई चेकिंग और कार्रवाई से संबंधित समस्त पत्राचार संकलित कर लिया जाए। इन दस्तावेजों की समीक्षा अपर जिलाधिकारी न्यायिक द्वारा की जाएगी।

जनता की कॉल्स का दें समय से जवाब
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारी जनता से प्राप्त शिकायत कॉल्स का जवाब समय से दें और समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर करें।

बैठक में शामिल रहे अधिकारी
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री कृति राज, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल, समस्त अधिशासी अभियंता, उपखण्ड अधिकारी, अवर अभियंता, प्रवर्तन दल, आरडीएसएस, पीएमए, स्मार्ट मीटरिंग और बिलिंग से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।