*श्रावण मास एवं कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत**

0
47

*इंडियन यादव*
*सिद्धि संवाददाता* *चायल-कौशाम्बी*

कौशाम्बी के निर्देशन में थाना

आज दिनांक 13.07.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा क्षेत्राधिकारी मंझनपुर श्री शिवांक सिंह के साथ थाना कड़ाधाम अंतर्गत लेहदरी पुल स्थित यातायात डायवर्जन प्वाइंट पर पहुंचकर यातायात/सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान यातायात/सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस कर्मियों को निरंतर मुस्तैद रहकर एवं वाहन चालकों/श्रद्धालुओं के साथ विनम्रता पूर्वक व्यवहार करते हुए सुव्यवस्थित तथा बाधा रहित आवागमन हेतु आवश्यक मार्गदर्शन दिए गए।