*पुष्पेंद्र कुमार शुक्ला*
*ब्यूरो – सिद्धि टुडे, कौशाम्बी*
*कौशाम्बी*- पश्चिम शरीरा। सरसवां गांव से रविवार को 30 कावड़ियों का जत्था बाबा धाम के लिए रवाना हुआ है।सावन का महीना चल रहा है। हर तरफ हर-हर महादेव व बोल-बम के नारों की गूंज सुनाई दे रही है।केसरिया पहने बाबा के भक्तों का जत्था बाबा धाम व प्रमुख शिवालयों में जलाभिषेक करने रवाना हो रहा है।रविवार को सरसवां गांव से 30भक्तों का जत्था बाबा धाम के लिए रवाना हुआ।जिनका समाजसेवी शुभम करवरिया ने उन्हें अंगवस्त्र दिया और सभी को गाजे-बाजे के साथ प्रयागराज जंक्शन से बाबा धाम के लिए रवाना किया।इस दौरान कल्लू पाण्डेय, पूरन सिंह,अमन पाण्डेय,उत्तम वर्मा, रामू सिंह,शिवम केशरवानी,आदि तमाम गांव के लोग मौजूद रहे।