पशु बाड़े में निकला अजगर वन विभाग ने पकड़ा

0
30

पुष्पेन्द्र कुमार शुक्ला
सिद्धि संवाददाता कौशाम्बी

*कौशाम्बी*- पश्चिम शरीरा कस्बा के अटल नगर (नागचौरी का पूरा) कृष्ण हरि पाण्डेय के घर के पास बना पशुबाड़े की चरही में सोमवार देर रात अजगर निकला। अजगर घूमता देख चीख-पुकार मच गई।परिजनो घटना की सूचना मोहल्ले के लोगों को दी। अजगर निकलने की सूचना में मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना पर वन रेंजर राज कैथवास और पश्चिम शरीरा कोतवाली के उपनिरीक्षक रामबचन सरोज टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत कर अजगर को पकड़ा।वन रेंजर ने बताया कि अजगर का बच्चा था जिसे पकड़ लिया गया है इसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा।