अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो– सिद्धि टुडे, उन्नाव
उन्नाव
जन समस्याओं के त्वरित समाधान की दिशा में शासन द्वारा चलाए जा रहे संपूर्ण समाधान दिवस के अंतर्गत आज तहसील सफीपुर में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, उपजिलाधिकारी सफीपुर एवं क्षेत्राधिकारी सफीपुर ने संयुक्त रूप से लोगों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए।
जनसुनवाई में क्षेत्र के विभिन्न गांवों और कस्बों से आए फरियादियों ने अपनी-अपनी शिकायतें अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत कीं। इनमें भूमि विवाद, पुलिस से जुड़ी शिकायतें, राजस्व संबंधी समस्याएं, वृद्धावस्था पेंशन, आवास योजना, बिजली-पानी की दिक्कतों जैसे कई मुद्दे शामिल रहे।
अधिकारियों ने प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कई मामलों में मौके पर ही निर्णय लेते हुए निस्तारण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई, वहीं कुछ मामलों में जांच उपरांत त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी ने कहा कि शासन की मंशा है कि आमजन को न्याय समयबद्ध ढंग से मिले और इसके लिए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता दें। उपजिलाधिकारी सफीपुर ने भी कहा कि जन समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जनता में इस प्रकार के समाधान दिवस को लेकर विश्वास और संतोष का वातावरण देखने को मिला। लोगों ने अधिकारियों के समक्ष खुलकर अपनी बात रखी और प्रशासन द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई की सराहना की।
संपूर्ण समाधान दिवस की यह पहल जनता और प्रशासन के बीच सेतु के रूप में कार्य कर रही है, जिससे पारदर्शिता और जवाबदेही की भावना को बल मिल रहा है।