मुहर्रम के दृष्टिगत कानून-व्यवस्था को लेकर एसपी कौशाम्बी ने की बैठक, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बने व्यापक रणनीति

0
53

मनोज कुमार
सिद्धि संवाददाता* *करारी-कौशाम्बी

कौशाम्बी। आगामी नौवीं और दसवीं मुहर्रम के अवसर पर जिले में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने 4 जुलाई को पुलिस कार्यालय में राजपत्रित अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।
बैठक में त्योहारों के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए प्रभावी रणनीति बनाई गई। एसपी राजेश कुमार ने संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्कता बरतने, भीड़ नियंत्रण, अफवाहों का तत्काल खंडन, और पुख्ता सुरक्षा इंतजाम करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में पूरी सतर्कता बरतें और हर गतिविधि पर पैनी नजर रखें। इस दौरान संभावित चुनौतियों से निपटने की तैयारियों पर भी विस्तार से चर्चा हुई।
सभी अधिकारियों ने बैठक में अपने क्षेत्र में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताई।