बड़े मंगल पर श्रद्धा और सेवा का अद्भुत संगम हनुमान जी की कृपा से पोस्ट ऑफिस के पास हुआ भव्य भंडारा

0
185

अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव

उन्नाव। आज बड़े मंगल के शुभ अवसर पर पोस्ट ऑफिस के पास स्थित क्षेत्र में बाबा हनुमान जी की विशेष कृपा से भव्य पूजा-अर्चना और भंडारे का आयोजन किया गया। क्षेत्र के सभी दुकानदार भाइयों ने परंपरागत भाव से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।

हर वर्ष की भांति इस बार भी स्थानीय श्रद्धालुओं और दुकानदारों ने मिलकर सर्वप्रथम हनुमान जी की पूजा-अर्चना की, तत्पश्चात प्रसाद वितरण और भंडारे का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और भक्तिभाव के साथ प्रसाद ग्रहण किया।

इस आयोजन में क्षेत्र के सभी लोगों का सहयोग सराहनीय रहा, परंतु कुछ प्रमुख सहयोगियों के नाम विशेष रूप से सामने आए—
रामविलास, रामचंद्र, अशोक कुमार शटरिंग, दीपू बाजपेई, रवि बउआ, मामा, दिनेश कुमार, विजय, शिवम तथा अन्य समस्त भक्तगणों ने तन-मन-धन से सहयोग कर आयोजन को सफल बनाया।

भक्तों में बड़े मंगल के दिन भगवान हनुमान जी के प्रति अगाध श्रद्धा देखने को मिली। भंडारे के दौरान वातावरण जयकारों और भक्ति गीतों से गूंज उठा।