कामिनी झा
सिद्धि टुडे – दिल्ली
निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर आर्य समाज इंदिरापुरम द्वारा महर्षि दयानंद चौक पर शनिवार को मीठे शरबत की छबील लगाकर सेवा और मानवता का संदेश दिया गया। चिलचिलाती गर्मी के बीच इस पुण्य कार्य में लगभग चार हजार लोगों ने ठंडे शरबत का सेवन कर अपनी प्यास बुझाई।
छबील का शुभारंभ भाजपा मंडलाध्यक्ष श्रीमती मंजुला गुप्ता ने महर्षि दयानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। उन्होंने उनके लिखे अमर ग्रंथ सत्यार्थ प्रकाश का उल्लेख करते हुए महर्षि के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने की बात कही।
इस अवसर पर भाजपा नगराध्यक्ष श्री हरमीत बक्शी, नगर उपाध्यक्ष श्री विनोद त्यागी, श्री संजीव तेवतिया, श्रीमती जयश्री सिन्हा, श्री अशोक बंसल, श्रीमती अरुण बंसल, श्रीमती शशि प्रभा सराफ, श्री राकेश आर्य, श्री हर्ष भाटिया, कोषाध्यक्ष श्री आर. पी. सिंह, श्री प्राण मल्होत्रा, श्री सुशील सिन्हा, श्रीमती पूनम बंसल, श्रीमती गायत्री पांडेय, श्री अजय गुप्ता और आर्य समाज के प्रधान श्री प्रदीप आर्य सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।
निर्जला एकादशी पर जल पिलाना अत्यंत पुण्य का कार्य माना जाता है। इस अवसर पर आर्य समाज द्वारा लगाया गया मीठे शरबत का वितरण केंद्र न केवल लोगों की प्यास बुझाने का माध्यम बना, बल्कि यह जनसेवा की मिसाल भी बना।
कार्यक्रम के अंत में प्रधान श्री प्रदीप आर्य ने सभी अतिथियों और सहयोगियों का आभार प्रकट किया। छबील के सफल आयोजन में श्रीमती सत्या चोपड़ा, श्रीमती सुशीला आर्या, श्री रविंद्र चौहान, श्रीमती सुनीता गुप्ता, श्री मनोज गुप्ता, श्री सुबोध गर्ग, श्रीमती सुदर्शन चौधरी, श्रीमती शोभा आर्या, श्री प्राण मेहरोत्रा सहित कई समाजसेवियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
आर्य समाज इंदिरापुरम की यह पहल न सिर्फ एक धार्मिक अवसर की शोभा बनी, बल्कि समाज में सकारात्मकता, सहयोग और सेवा भाव का सुंदर उदाहरण भी बनी।