डाइट उन्नाव में पांच दिवसीय बहुआयामी प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

0
99

अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव

योग, स्काउटिंग और सामाजिक विषयों पर प्रशिक्षुओं को मिला विशेष मार्गदर्शन

उन्नाव। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) उन्नाव में आयोजित पांच दिवसीय स्काउटिंग/गाइडिंग विशेष इंट्रोडक्ट्री कोर्स का समापन उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण शिविर में डीएलएड 2022 बैच के प्रशिक्षुओं ने योग, स्काउटिंग और सामाजिक जागरूकता से संबंधित विविध गतिविधियों में भाग लिया।

शिविर के दौरान योग विशेषज्ञ डॉ. अमित गौरैया ने प्रशिक्षुओं को योग के शारीरिक एवं मानसिक लाभों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि योग विद्यार्थियों में तनाव कम करने, एकाग्रता बढ़ाने और सकारात्मक सोच विकसित करने में सहायक है। विशेष रूप से ‘ओम’ चैटिंग से मस्तिष्क की तरंगों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है, जिससे पढ़ाई में मन लगने के साथ-साथ स्मरण शक्ति भी बढ़ती है। उन्होंने अष्टांग योग के आठ अंगों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

स्काउट मास्टर भरत लोधी ने प्रतिभागियों को बी.पी. सिक्स एक्सरसाइज का अभ्यास कराया और स्काउट गाइडिंग की विधि से ध्वजारोहण की प्रक्रिया करवाई गई। प्रशिक्षुओं को स्काउट चिन्ह और सैलूट का अभ्यास भी कराया गया।

शिविर में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से सामाजिक सरोकारों को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया।

अवंती बाई गाइड कंपनी ने महिला सशक्तिकरण,

रानी दुर्गावती गायक कंपनी ने नो प्लास्टिक,

वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई कंपनी ने मोबाइल के दुष्प्रभाव,

और स्काउट टोली ने अंधेर नगरी विषय पर प्रभावशाली प्रस्तुतियाँ दीं।

लीडर ट्रेनर नीता सिंह ने स्काउटिंग और गाइडिंग के इतिहास और उद्देश्यों की जानकारी देकर प्रशिक्षुओं को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में लीडर ट्रेनर दिनेश यादव, गाइड कैप्टन डॉ. प्रज्ञा सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट साहब लाल यादव, संयोजक डॉ. ब्रजेश कुमार यादव, तथा रेड क्रॉस उपसभापति डॉ. मनीष सिंह सेंगर की उपस्थिति रही।

शिविर के संचालन और सभी टोलियों का कुशल नेतृत्व दल नायिका प्रिया कुशवाहा ने किया। कार्यक्रम के समापन पर प्रशिक्षुओं ने अपने अनुभव साझा किए और इस प्रशिक्षण को अपने शिक्षण जीवन के लिए अत्यंत लाभकारी बताया।