अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो–सिद्धि टुडे, उन्नाव
उन्नाव लोकनगर— माँ की ममता और आशीर्वाद को समर्पित एक भावपूर्ण पहल के अंतर्गत श्री श्याम मित्र मंडल के संस्थापक श्री शिवांशु शुक्ला जी ने अपनी माता जी की चौथी पुण्यतिथि के पावन अवसर पर शहर के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर भव्य प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस आयोजन में नगरवासियों व श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया और प्रसाद ग्रहण कर दिव्य अनुभूति प्राप्त की।
कार्यक्रम की शुरुआत लोकनगर स्थित निजी आवास पर बाबा श्याम की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना से हुई। पूजा के उपरांत प्रसाद वितरण का शुभारंभ किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों की भागीदारी देखने को मिली। तत्पश्चात लोकनगर क्रॉसिंग स्थित शनि देव मंदिर में भी आयोजन का विस्तार हुआ, जहाँ श्रद्धालुओं ने पूरे भक्तिभाव से प्रसाद ग्रहण किया।
इस आयोजन की गरिमा उस समय और बढ़ गई जब युवा समाजसेवी टीम के संस्थापक अमित यादव जी अपने साथियों संग कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। उनकी उपस्थिति से वातावरण में और भी उत्साह भर गया।
कार्यक्रम के दौरान श्री शिवांशु शुक्ला जी ने संवाद में कहा,
> “माँ एक ऐसा स्वरूप है, जो कभी भी दूर नहीं होता। उनका आशीर्वाद सदैव उनके बच्चों के साथ रहता है। यह कार्यक्रम माँ की ममता और बेटे के समर्पण का प्रतीक है। पिछले चार वर्षों से हम यह आयोजन लगातार कर रहे हैं और समाज में इसकी एक अलग पहचान बन चुकी है।”
कार्यक्रम की व्यवस्था में सौम्य शुक्ला (शिखर शुक्ला) ने संचालन की जिम्मेदारी बखूबी निभाई। साथ ही देवतुल्य मानस के रूप में मनोज कुमार मिश्रा जी, वीरेंद्र प्रताप जी, प्रमोद सविता जी एवं अशोक जी का महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम के अंत में श्री शुक्ला जी ने यह भी आश्वस्त किया कि माता जी एवं बाबा श्याम के आशीर्वाद तथा समाज के सहयोग से भविष्य में भी ऐसे धार्मिक व सामाजिक आयोजन जारी रहेंगे।
यह आयोजन न केवल पुण्यतिथि को श्रद्धा व भक्ति से मनाने का एक प्रयास था, बल्कि माँ-बेटे के पवित्र संबंध की जीवंत अभिव्यक्ति भी बनी।