एक और सड़क हदासा छीनी एक जिंदगी, उजड़ गया एक माह का सिंदूर

0
601

सन्दीप मिश्रा

सिद्धि संवाददाता रायबरेली

रायबरेली में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को मारी जोरदार टक्कर। जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हीरालाल अपनी पत्नी रेखा और साली शीला के साथ शिवगढ़ के सुगंध खेड़ा अपने घर से बना का पुरवा मेला देखने जा रहा था। मृतक युवक का एक माह पहले ही विवाह हुआ था। मामला गुरुबक्सगंज थाना क्षेत्र के भीतर गांव का है जहां हीरालाल उम्र 25 वर्ष निवासी सुगंध खेड़ा थाना शिवगढ़ अपनी पत्नी और साली के साथ मेला देखने जा रहा था, गर्मी ज्यादा होने के कारण वह सड़क किनारे मोटरसाइकिल को खड़ा करके वह हाथ मुंह धोने लगा। तभी तेज रफ़्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही घटना के बाद सक्रिय खीरी पुलिस ने वाहन को भी बरामद कर लिया है।