सन्दीप मिश्रा
सिद्धि संवाददाता रायबरेली
रायबरेली। कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर सूरज कुमार पुत्र रविन्द्र पासवान , अमन कुमार पुत्र गणेश शंकर निवासीगण सोनिया नगर थाना कोतवाली नगर जनपद रायबरेली को अवैध शस्त्र-कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरणों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिनके विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0-176/2024 धारा-3/5/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया। पुलिस इनके पास से अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री बरामद करने का दावा कर रही है लेकिन पुलिस में उनके पास से केवल
01 अदद देशी तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर , 03 अदद पिस्टल मैगजीन तथा कुछ अर्ध-निर्मित शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किया है पुलिसिया भी नहीं पता कर पाई है कि आखिरकार चुनाव के दौरान यह किस अपराधी, किस पार्टी और किस नेता के कहने पर हथियार बना रहे थे। यह फिर इस खुलासे में यह सामने आ रहा है कि पुलिस में युवकों के पास से तमंचा बरामद किया और उसे फैक्ट्री का रूप देखकर गुड वर्क में बदल दिया। नहीं तो पुलिस को पूरी छानबीन करनी चाहिए थी कि कहीं चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की तैयारी तो शहर में नहीं चल रही है क्योंकि लंबे समय के बाद शहर से तमंचा फैक्ट्री बरामद हुई है।