सिद्धि संवाददाता – उन्नाव
शुक्लागंज,उन्नाव। गोपीनाथ पुरम स्थित सरोज सरस्वती शिशु मंदिर में वार्षिक परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गणों में विद्यालय प्रंबधक श्री सुशील कुमार श्रीवास्तव, भारतीय जनता पार्टी की उपाध्यक्ष श्रीमती दुर्गा तिवारी, द्वारा मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्री अवधेश मिश्रा के द्वारा किया गया तथा सभी 522 छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए गए जिसमें प्रमुख रूप से .मुस्कान त्रिवेदी, अनिका तिवारी, अथर्व गुप्ता, इशिता, ख़ुशी कश्यप रहे जिसमे से मुस्कान त्रिवेदी ने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने माता पिता और गुरुजनों का नाम रोशन किया है ।
विद्यालय की आचार्या आशा शुक्ला द्वार छात्र छात्राओं के उज्वल भविष्य की कामना की गई विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रेखा मिश्रा द्वारा सभी आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया एवं सभी बच्चों को उज्वल भविष्य की कामना की, इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विद्यालय के शिक्षको में अवधेश अग्निहोत्री, रुचि, सीमा, डॉली,आरती गीतांजलि समेत बच्चो के माता पिता भी उपस्थित रहे