ओमी मिश्रा~
सिद्धि संवाददाता~ सदर, उन्नाव
हिन्दू सेना उन्नाव द्वारा आज जिला अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव के नेतृत्व में मन्दिरो के आस पास स्थित व अवैध रूप से संचालित माँस की दुकानों को बन्द करवाये जाने के सम्बंध में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा गया ।
वही प्रदेश महामंत्री अमित शुक्ला ने कहा कि “मन्दिर की परिधि से 50 मीटर व मुख्य द्वार से 100 मीटर तक सरकारी आदेश के अनुरूप माँस की दुकानें नही होने चाहिए फिर भी आदेशो का पालन नही हो रहा है ऐसी दुकानों को प्रसाशन जल्द से जल्द सख्ती से बन्द करवाये ।” वही लखनऊ मण्डल अध्यक्ष ओमी मिश्रा, जिला प्रभारी अनुज सिंह, जिला माहामंत्री आर्यन राणा, जिला प्रवक्ता अर्पित दीक्षित,ब्रजकिशोर सिंह, अमन श्रीवास्तव ,मोहित दीक्षित, प्रदीप शुक्ला (श्री दुर्गा मंदिर सेवा समिति शुक्लागंज), रोशन सोनी, विकास श्रीवास्तव, नंदकिशोर मिश्रा ,संजय पाल शुक्लागंज नगर प्रभारी, सनी तिवारी, सोमेश साहू जिला उपाध्यक्ष, अर्पित श्रीवास्तव सदस्य, गंगासागर (r.s.s.), रोहित कुमार चहल तिवारी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष ,संदीप चतुर्वेदी युवा मोर्चा जिला महामंत्री, रितेश तिवारी ,अभिनव श्रीवास्तव, अनुज राजपूत युवा मोर्चा जिला मंत्री ,गुलशन व अन्य आधा सैकड़ा हिन्दू सैनिक मौजूद रहे।






























