हिन्दू सेना उन्नाव ने आज दिनाँक 30/अक्टूबर/2021 को जिला अधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन उनकी अनुपस्थिति में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा ।

0
237

ओमी मिश्रा

सिद्धि संवाददाता – सदर, उन्नाव

ज्ञापन में हिन्दू सेना ने माँग की है कि दीपावाली का पर्व निकट आ गया ऐसे में शहर में पटाखों की बिक्री बढ़ जाती है इन्ही पटाखों में देवी देवताओं के स्टिकर लगाए जाते है जो कि कदापि उचित नही है क्योंकि इससे वह स्टीकर अर्थात देव प्रतिमा क्षत विक्षत हो जाती है । प्रदेश महामंत्री अमित शुक्ला ने मजिस्ट्रेट से आग्रह किया कि हिन्दू देवी देवताओं के स्टिकर लगे पटाखों पर जनपद में पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगे क्योंकि ऐसे पटाखों से सनातन आस्था के साथ खिलवाड़ कर हिन्दू समाज की भावनाओ को आहत करने का काम किया जाता है । जिला अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि वह स्वयं भी उन दुकानों को चिन्हित करेंगे जहाँ ऐसे पटाखों की बिक्री की जा रही है व प्रसाशन को इसकी जानकारी देंगे । कानपुर मण्डल अध्यक्ष ओमी मिश्रा ने कहा कि हम किसी भी कीमत पर हमारी सनातनी आस्था का उपहास किसी को भी उड़ाने नही देंगे और जो ऐसा करेगा उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही हेतु आंदोलित होंगे । मौके पर उपस्थित रहे रितेश तैयारी, अमित द्विवेदी, अमन दीक्षित, विवेक कुमार, अर्पित श्रीवास्तव, अजय राजपूत, सुप्रीत राजपूत, अभिनव सिंह व अन्य लोग उपस्थित रहे ।