तेज रफ्तार का कहर जारी मोटरसाइकिल सवार की आमने सामने भिड़ंत

0
166

अनुज कुमार गौड़

सिद्धि संवाददाता-सफीपुर उन्नाव

सफीपुर आमने सामने बाइकों की भिड़ंत में बाइक सवार दंपत्ति घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से नजदीकी सीएचसी लाया गया जहां पर पति की गंभीर हालत देख चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया वहीं पत्नी का स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार किया जा रहा है।
शनिवार को हरदोई जनपद के थाना कासिमपुर के गांव जाहिद पुर निवासी
रवि कुमार 25 वर्ष पुत्र जोद्दी माखी थाना के परेंदा गांव से मेला देखकर वापस अपनी ससुराल फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के गांव नैनी खेड़ा आ रहे थे तभी सफीपुर रसूलाबाद मार्ग स्थित कूरेमऊ गांव के समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी जिसमे बाइक सवार पति पत्नी लक्ष्मी पत्नी रवि घायल हो गए जिन्हें एंबुलेंस से सफीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां रवि की गंभीर हालत देख डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।